रुद्रपुर, अगस्त 16 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को गाजर घास (पार्थेनियम हाइस्टोफोरस) के उन्मूलन के लिए जागरूकता व प्रबंधन सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यह अभियान विश्वविद्यालय परिसर, मुख्य मार्ग, महाकालेश्वर मंदिर और एलपीएम, पंतनगर क्षेत्र में चलाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने उपस्थित लोगों को गाजर घास से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर गाजर घास उन्मूलन को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...