मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर विश्वविद्यालय) की स्थापना जिस उद्देश्य के साथ की गई थी, वह उस कसौटी पर खरा उतर रहा है। कृषि क्षेत्र में क्रांति की है। सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए देश के अनेक गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचा रही है। ऐसा विश्वविद्यालय पंतनगर विश्वविद्यालय ही है, जो उद्देश्य को पूरा कर रहा है, जिसके कण-कण में राष्ट्रवाद है। यह बातें रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिथि नैथानी ने चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद बोस सभागार में आयोजित पंतनगर विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कही। इस वर्ष भी पंतनगर विवि के पूर्व छात्रों के सम्मेलन में पंतनगर विवि के अब तक के 65 बैच में से 51 बैच के पूर्व छात्र और उनके परिजन शामिल हुए। सम्मेल...