रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- पंतनगर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को अपना 66 वां स्थापना दिवस गांधी हाल में मनाया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक, 'विंग्स ऑफ फायर' के सह-लेखक एवं 4 ए लाइफ अचीवमेंट अवार्ड-2022 से सम्मानित प्रो. अरुण कुमार तिवारी ने द न्यू ग्रीन फ्रंटियर-इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं एआई फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने कृषि सहित सभी विज्ञान क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते महत्व और उसकी संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो. चौहान ने विवि के ऐतिहासिक योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि पंतनगर, आईएआरआई दिल्ली और लुधियाना विश्वविद्यालय ने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र म...