रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के तत्वावधान में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के लिए आंतरिक मूल्यांकन हुआ। इसमें कुल 46 टीमों ने भाग लिया, जिनका मूल्यांकन सात जजों ने किया। आंतरिक मूल्यांकन उपरांत महाविद्यालय स्तर पर चयनित टीमों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु एसआईएच पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. एमएस नेगी, सह-निदेशक गीता पाठक और ई-सेल की कार्यकारिणी का योगदान रहा। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के मार्गदर्शन से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...