रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- पंतनगर। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांधी हॉल में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. दीपा विनय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आनंद सिंह जीना और निदेशक संचार डॉ. जेपी जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड रिकनेट, नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली और कुमाउनी लोकगीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मंच पर प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और एकता का सुंदर संगम दिखाई दिया। यह आयोजन कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ. अलका गोयल, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. श्वेता राय सहित विश्वविद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...