रुद्रपुर, जुलाई 12 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विवि में शनिवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और विवि के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम हुआ। इसका मकसद छात्रों को गुणवत्ता, मानकों और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरुक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी (आईएएस) और विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान मौजूद रहे। प्रमोद तिवारी ने बताया कि पंतनगर देश के उन चुनिंदा 17 विश्वविद्यालयों में से है, जहां बीआईएस ने मानक पीठ बनाई है। साथ ही यहां छात्र अनुभाग (स्टूडेंट चैप्टर) की शुरुआत भी की गई है, जो छात्रों को मानक बनाने और समझने से जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि बीआईएस देश के सौ से ज्यादा संस्थानों के साथ काम कर रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा छात्र ...