रुद्रपुर, जुलाई 20 -- रुद्रपुर। कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे का रोपण किया। इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही यह मां के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अनूठा और भावनात्मक माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मां अपने बच्चों की ममता से देखभाल करती है, उसी तरह हमें भी लगाए गए पौधों की पूरी जिम्मेदारी से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से अधिकाधिक पौधरोपण करने और इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण, छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...