रुद्रपुर, मार्च 8 -- पंतनगर। जीबी पंत विवि के 20 छात्र प्रशिक्षण के लिए फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। जहां वह आधुनिक कृषि तकनीकों में इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह कार्यक्रम फ्रांस के कृषि और खाद्य संप्रभुता मंत्रालय तथा विवि के बीच हुए एक हालिया समझौते से हुआ है। समझौते के तहत विवि के बीस छात्र 9 मार्च से 4 अप्रैल तक फ्रांस के विभिन्न संस्थानों में एक महीने की इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह इंटर्नशिप डेफिया कंसोर्टियम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। विवि के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डॉ़ एचजे शिवा प्रसाद ने बताया कि कृषि, प्रौद्योगिकी, एग्रीबिजनेस, सामुदायिक विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी आदि के छात्र शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...