रुद्रपुर, मई 4 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में पीएचडी द्वितीय वर्ष के छात्र की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में 30 वर्षीय हर्षित जानी पीएचडी द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह चितरंजन भवन-2 छात्रावास के कमरा नंबर-27 में रहता था। रविवार सुबह अचानक हर्षित की तबीयत खराब हो गई। उसे विवि चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं विवि चिकित्सालय के डॉ. विजय विश्वास के अनुसार, छात्र को पहले से पेसमेकर लगा था। छात्र के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है। शव का रुद्रपुर में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...