रुद्रपुर, अप्रैल 13 -- पंतनगर, संवाददाता। बीते दिनों जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के पूर्व सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक युवक को मुर्गा बनाकर लाठी से पिटाई करते दिख रहे हैं। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने डॉ. बोहरा के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। वार्ड नंबर-तीन नगला निवासी पवन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बीती 23 जनवरी की दोपहर वह शैक्षणिक डेयरी फार्म में था। उसी दौरान वहां सुरक्षा विभाग की गाड़ी भी घूम रही थी। इसमें मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे जबरन उठा लिया। कारण पूछने पर कर्मियों ने बताया कि उसे सुरक्षा अधिकारी गोविंद सिंह बोहरा ने बुलाया है। आरोप है कि सुरक्षा अधिकारी ने कार्यालय में आते ही उसे गालियां देना शुरू कर दिया। कहा कि विवि परिसर में जितनी भी चोरी हुई ...