रुद्रपुर, अगस्त 19 -- पंतनगर। राज्यपाल व कुलाधिपति ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया है। डॉ. चौहान का तीन वर्षीय कार्यकाल 28 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया में समय लग सकता है। शासन ने विश्वविद्यालय अधिनियम 1958 की धारा-11 के तहत यह निर्णय लिया है। डॉ. चौहान कार्यवाहक रूप से तब तक कुलपति बने रहेंगे, जब तक नए कुलपति नियुक्त नहीं हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...