रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- पंतनगर। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में पंडित सुमेर शुक्ला की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ. पूनम त्यागी को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. पूनम त्यागी का सम्मान विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यमंत्री ने खेल जगत में उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति के विकास तथा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में उनकी अहम भूमिका की सराहना की। सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. पूनम त्यागी ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है और वह भविष्य मे...