रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सात छात्र और तीन संकाय सदस्य 14 से 29 सितंबर तक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन का दौरा करेंगे। यह यात्रा इंटर्नशिप प्रशिक्षण और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत होगी। प्रतिनिधिमंडल विभिन्न विश्वविद्यालयों, नैदानिक सुविधाओं और भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दौरा शोध और वैज्ञानिक सहयोग को नई दिशा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...