रुद्रपुर, जुलाई 22 -- पंतनगर, संवाददाता। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को गांधी हॉल, पंतनगर में रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर ब्लॉकों के 1070 महिला मतदान कार्मिकों को द्वितीय सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि मतदान निर्वाचन की रीढ़ होता है। सभी मतदान अधिकारी निष्पक्ष, तटस्थ व सजग रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने पीठासीन हस्तपुस्तिका के अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि अधिकारी प्रशिक्षण में पूछताछ कर अपनी शंकाओं का समाधान कर लें ताकि चुनाव के दिन किसी असमंजस की स्थिति का सामना न करना पड़े। मास्टर ट्रेनर हरीश दनाई, संजीव बुधौरी व प्रभुदयाल ममगांई ने मतदान सामग्री के सुव्यवस्थित वितरण व समुचित मिलान पर विशेष बल...