रुद्रपुर, मई 22 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि के कृषि महाविद्यालय में कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के ईएलपी के व्यावसायिक मधुमक्खी पालन के छात्र-छात्राओं द्वारा मधुमक्खी उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी कीट विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. पूनम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए शुद्ध शहद, मधुमोम (बीवेक्स), प्रोपोलिस, रॉयल जेली, पराग इत्यादि से निर्मित विविध मूल्यवर्धित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। हनी फेस मिस्ट, बीवेक्स लिप बाम, मधु आम पन्ना, हनी लड्डू, हनी मीड, लेमन टी, सुगंधित मोमबत्तियां, बॉडी वॉश, बॉडी लोशन, लिप स्क्रबर एवं हैंड वॉश जैसे उत्पाद प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...