रुद्रपुर, जून 9 -- पंतनगर, संवाददाता। पंत विवि के औषधीय एवं सुगंध पौध अनुसंधान केंद्र (एमआरडीसी) के सामने सड़क किनारे एक वृद्ध का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान तीन दिन पूर्व लापता हुए टीडीसी कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय रामआसरे पुत्र स्व. छट्टू प्रसाद के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने एमआरडीसी के सामने सड़क किनारे एक व्यक्ति को पेड़ पर फंदे से लटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। कुछ देर में व्यक्ति की शिनाख्त टीडीसी कॉलोनी हल्दी निवासी रामआसरे पुत्र छट्टू प्रसाद के रूप में हुई। रामआसरे दो वर्ष पूर्व टीडीसी से सेवानिवृत्त हुए थे। वह बी...