रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को डिस्कवर, डिवेलप एंड शाइन शीर्षक तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ। अधिष्ठाता डॉ. अल्का गोयल के मार्गदर्शन व डॉ. छाया शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित वर्कशॉप में बीएससी कम्यूनिटी साइंस व बायोटेक फूड साइंस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आइस ब्रेकिंग गेम से शुरू हुए कार्यक्रम में आत्मविश्वास, टीमवर्क और शिष्टाचार बढ़ाने वाली गतिविधियां कराई गईं। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...