रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के बड़ी मार्केट क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊं के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्वेलरी दुकानों की चेकिंग की गई। पुलिस टीम ने दुकानों पर तैनात गार्ड की संख्या, लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता और उनकी कार्यशील स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान के दौरान खन्ना ज्वेलर्स और वर्मा ज्वेलर्स का विशेष रूप से सत्यापन किया गया। अधिकारियों ने देखा कि कितने सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं और कितने बंद पड़े हैं। साथ ही दुकानदारों को सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। पंतनगर थाने के एसआई राजेंद्र प्रसाद पंत ने कहा कि ज्वेलरी की दुकानों पर चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम जरूरी हैं। दुका...