रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- पंतनगर संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में किसानों के लिए अनेक आकर्षण होंगे। गांधी पार्क में लगने वाले इस चार दिवसीय मेले में हररोज विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रसार शिक्षा निदेशक डा. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि मेले की प्रमुख झलकियों में 10 और 11 अक्तूबर को फल, फूल, शाक-भाजी तथा परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। 11 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला में संकर बछियों की नीलामी तथा 3 बजे मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 10 से 12 अक्तूबर तक हररोज 3 बजे कृषक-वैज्ञानिक संवाद/कृषक गोष्ठी तथा शाम 7 से 8.30 बजे ...