देहरादून, अगस्त 5 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मंगलवार को राजभवन में पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने मुलाकात की। डॉ.चौहान ने राज्यपाल को विवि में पिछले एक वर्ष में मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में किए गए शोध, प्रशिक्षण और ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता के बारे में जानकारी दी। वहीं, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रो. लोहनी से कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने में मुक्त विश्वविद्यालय की प्रमुख भूमिका है और इस दिशा में ठोस प्रयास होने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...