रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- पंतनगर। एक यूके एयर एनसीसी पंतनगर के एयर विंग कैडेटों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब पहली बार पंतनगर एयरपोर्ट से ही कैडेटों को माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट वायरस से फ्लाइंग कराई गई। अब तक कैडेटों को इस प्रशिक्षण के लिए एयरफोर्स स्टेशन बरेली जाना पड़ता था, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह सुविधा शुरू होने से उनके लिए बड़ा लाभ मिल सकेगा। कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टेन विवेक रावत के निर्देशन में कुल 9 कैडेटों, जिनमें एक महिला कैडेट भी शामिल थी, ने आकाश में उड़ान भरते हुए फ्लाइंग अनुभव प्राप्त किया। उड़ान के दौरान कैडेटों में उत्साह और जोश देखने लायक था। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार, वारंट ऑफिसर झाबर मल, रूपेश कुमार, सहयोगी एनसीसी अधिकारी डॉ. सुरेश भट्ट सहित वायु सेना के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...