रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सांसद एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में समिति की बैठक हुई। सांसद भट्ट ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। लगभग 380 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। भट्ट ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार से प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। सीडीओ दिवेश शाशनी ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 524.70 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्राधिकरण को आवंटित की जा चुकी है। संबंधित भूमि पर भवनों के ध्वस्तीकरण और पेड़ों के कटान का कार्य चल रहा ...