रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- पंतनगर, संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकसित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। मंगलवार को गुरुग्राम की संस्था रॉयल इंटरप्राइजेज ने 524 एकड़ में फैले एयरपोर्ट परिसर की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी चाहरदीवारी का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसे फरवरी से मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य की शुरुआत एसपीसी क्षेत्र से की गई, जहां मंगलवार को संस्था ने जेसीबी मशीनों और श्रमिकों की तैनाती के साथ कार्य शुरू किया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोषमणि त्रिपाठी ने बताया कि जैसे-जैसे स्थल पर प्वाइंट-टू-प्वाइंट क्लियरेंस मिलती जाएगी, कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य निर्धारित सम...