रुद्रपुर, दिसम्बर 17 -- पंतनगर, संवाददाता। पंतनगर हवाई अड्डे पर बम की धमकी की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मंगलवार को मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने टर्मिनल भवन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया। सूचना मिलते ही बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी की तत्काल बैठक बुलाई गई। इसमें एयरपोर्ट प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों ने संयुक्त रूप से स्थिति की समीक्षा की। मॉकड्रिल के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र, विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और संचार व्यवस्था की तैयारियों को भी परखा गया। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित, संगठित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना...