हरिद्वार, अप्रैल 21 -- धर्मनगरी में अस्थि विसर्जन करने आए तीर्थयात्रियों के साथ पार्किंग कर्मचारियों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पंतदीप पार्किंग में वाहन निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को काशीपुर की गिरीताल कॉलोनी निवासी संजीव कुमार अपने पिता की अस्थियां विसर्जन करने परिजनों के साथ हरिद्वार आए थे। उनके साथ भाई राजीव कुमार, आयुष और आर्यन नामदेव भी थे। संजीव ने अपनी गाड़ी पंतदीप पार्किंग में खड़ी की और अस्थि विसर्जन के लिए चले गए। वापस लौटने पर जब वे वाहन प्रवेश द्वार की ओर से निकालने लगे तो पार्किंग ठेकेदार और उसके साथियों से कहासुनी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...