रुद्रपुर, जुलाई 4 -- पंतनगर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में 10 वर्षीय बालक बकरी के बाड़े में रस्सी के फंदे से लटका मिला है। बालक पांचवी कक्षा का छात्र था और घर में सबसे छोटा था। परिजनों के मुताबिक, बकरी के साथ खेलते समय बालक हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। एच खंड हल्दी फॉर्म स्थित ए-ब्लॉक निवासी 10 वर्षीय आदित्य पुत्र प्रदीप के पिता ठेका कृषि श्रमिक हैं। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे आदित्य ने अपने पिता से बोरिंग में नहाने की बात कही। पहले पिता नहाने के लिए बोरिंग में चले गए, कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो आदित्य दिखाई नहीं दिया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच घर में बकरी के बाड़े का दरवाजा खोला गया तो आदित्य बकरी को बांधने की रस्सी के सहारे कुंडे से लट...