चाईबासा, फरवरी 24 -- गुवा । बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंड्राशाली गांव में जमीन विवाद को लेकर भारी तनाव बना हुआ है। यह विवाद गांव के मुंडा दिगम्बर चाम्पिया, मानकी आदि तथा संजय केरकेट्टा के बीच चल रहा है। संजय केरकेट्टा ने इस संबंध में एसडीओ, अंचल कार्यालय और बड़ाजामदा ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले के समाधान की मांग की है। क्या है विवाद? संजय केरकेट्टा के अनुसार, उनके पिता को वर्ष 1978 में गांव के पूर्व मुंडा, स्व. डिलका मुंडा द्वारा 20 डिसमिल सरकारी जमीन की बंदोबस्ती की गई थी। इस जमीन का रसीद भी लगातार कट रहा है। इसी जमीन पर संजय केरकेट्टा और उनके बड़े भाई कारी केरकेट्टा का इंदिरा आवास बना हुआ है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप संजय केरकेट्टा का आरोप है कि वर्तमान मुंडा दिगम्बर चाम्पिया उन्हें इस जमीन से बेदखल कर गलत तरीके से करण गो...