मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पंडौल स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव किया है। गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस आठ अगस्त से 08.06/08.08 बजे पण्डौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस 07 अगस्त से 23.22/23.24 बजे पण्डौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । गाड़ी सं. 14673 जयनगर- अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 06 अगस्त से 08.06/08.08 बजे पण्डौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान की। गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 06 अगस्त से 23.22/23.24 बजे पण्डौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान की। गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 06 अगस्त से 11.34/11.36 बजे पण्डौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प...