मधुबनी, नवम्बर 10 -- पंडौल। चुनाव प्रचार थमने के बाद अब मतदान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रविवार को पंडौल स्थित आरएन कॉलेज परिसर में मतदान कर्मियों को मतदान के लिए आवश्यक सामग्री, सील और मोहर सौंपी गई। सुबह से ही कॉलेज परिसर में मतदान कर्मियों की लंबी कतारें देखी गईं। विभिन्न बूथों पर तैनाती के लिए आए कर्मियों ने अपने-अपने केंद्रों के लिए सामग्री प्राप्त की। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएँगी। मंगलवार 11 नवम्बर को मतदान संपन्न होगा। प्रशासन ने बताया कि सभी मतदान दलों को समय पर आवश्यक सामग्री और संसाधन उपलब्ध करा दिए गए...