मधुबनी, फरवरी 18 -- पंडौल। मैट्रिक परीक्षा में दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते हुए एक युवक को सोमवार को पंडौल के ब्रहमोतरा स्थित बालिका परियोजना प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर किया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार दसवीं बोर्ड की परीक्षा सकरी थाना क्षेत्र के ब्रहमोतरा स्थित बालिका परियोजना प्लस टू विद्यालय में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान वीक्षक के द्वारा एक युवक पर शक होने पर जांच की गयी। जिसके बाद छात्र के एडमिट कार्ड पर लगे फोटो व डिटेल्स से मिलाया गया परंतु युवक का फोटो व डिटेल्स नहीं मिल पाया। वीक्षक ने बताया की उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलाठ घोघरडीहा जिला मधुबनी का छात्र बलराम यादव पिता पवन यादव के बदले समस्तीपुर के सिंघिया निवासी शंकर यादव के पुत्र अमन कुमार परीक्...