मधुबनी, जनवरी 24 -- पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल अंचल कार्यालय में थाना दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सह सीओ विरूपाक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान आम लोगों की समस्याएं सुनी गई और लगभग एक दर्जन मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी निकिता के साथ-साथ पंडौल थानाध्यक्ष रमण कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान मालती देवी,देव कुमार बेलाही तथा रामप्रीत ठाकुर समेत एक दर्जन मामलों की सुनवाई अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा थाना दिवस के माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके।

हिंदी ह...