मधुबनी, फरवरी 18 -- पंडौल। पंडौल में चल रहे मैट्रिक परीक्षा के एक ही केंद्र पर दूसरी बार फर्जी परीक्षा देते युवक पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक के आवेदन पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र स्थित अनूपलाल बालिका परियोजना प्लस टू विद्यालय ब्रहमोतरा का है। जहां से मंगलवार को एक युवक को किसी और छात्र का परीक्षा देते हुए वीक्षक ने पकड़ा है। मामले के अनुसार विद्यालय के कमरा संख्या छह में छात्र विवेक कुमार, पिता संजय पासवान ग्राम मैनहिया परनदही घोघडीहा के स्थान पर फर्जी छात्र सतीश कुमार पिता गोपाल साह, ग्राम मटही थाना अंधरामठ जिला मधुबनी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। परीक्षा के कमरा संख्या छह के विक्षक मनीष कुमार को उक्त छात्र पर शंका हुआ। जिसके बाद उसकी जांच की गयी। जिसके बाद मामला उजागर हुआ। बतादें की एक दिन पहले सोमवार को भी ...