मधुबनी, जून 29 -- पंडौल। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल का पंडौल प्रखंड कार्यालय गेट पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचा, वहां मौजूद सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में आयोजित इस स्वागत समारोह में राजेश खरगा, अनिल राय, मोहन मंडल, शंकर मंडल, हेमंत सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल को पारंपरिक तरीके से फूल-माला, पाग और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक नारे लगाए और अपने नेता के स्वागत में उत्सव जैसा माहौल बना दिया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ...