मधुबनी, अप्रैल 27 -- पंडौल,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के निवासी ने अपनी पुत्री के गुमशुदगी के संबंध में पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में आवेदक ने कहा है कि 19 अप्रैल को सुबह घर से आरएन कॉलेज पंडौल बीए थर्ड पार्ट की परीक्षा देने आई थी। जहां से परीक्षा के बाद अपने मामा गांव गई। वहीं मामा के द्वारा पंडौल टेम्पो स्टैंड में टेंपो पर घर जाने के लिए बैठाया गया। जो अब तक घर वापस नहीं पहुंची है। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा रिश्तेदारों व अन्य जगह पर खोजा गया। परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद स्थानीय पंडौल थाना में घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। पंडौल थानाध्यक्ष मो नदीम ने बताया कि मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...