मधुबनी, दिसम्बर 24 -- पंडौल। पंडौल स्थित औद्योगिक क्षेत्र के बियाडा कार्यालय में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्थानीय उद्यमियों के साथ व्यवसाय एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को आ रही व्यावहारिक समस्याओं को समझना और व्यापार को और अधिक सरल व सुगम बनाने के उपायों पर विचार करना रहा। बैठक के दौरान उद्यमियों ने उद्योग संचालन में आ रही दिक्कतों, आधारभूत सुविधाओं, अनुमतियों की प्रक्रिया तथा प्रशासनिक सहयोग से जुड़े विषयों को सामने रखा। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने आश्वासन दिया कि उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थ...