सासाराम, अप्रैल 30 -- सासाराम, नगर संवाददाता। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी ने पंडूका पुल निर्माण में हो रहे विलंब का संज्ञान लिया है। इस संबंध में चेनारी के विधायक मुरारी गौतम ने केंद्रीय मंत्री को निर्माण कंपनी की उदासीनता से अवगत कराया था। गत दिनों केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने लिखा था कि पुल का शिलान्यास नीतिन गड़करी के द्वारा 14 नवंबर 2022 को किया गया था। लेकिन संवेदक की उदासीनता और लापरवाही के कारण पुल निर्माण का कार्य विगत एक साल से अधिक समय से लंबित है। जबकि पुल का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा होना था। विधायक के पत्र के जबाब में केंद्रीय मंत्री द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पत्र को संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। मामले में जल्द ही परिणाम मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...