जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- रतनी, निज संवाददाता। परसबिगहा थाना क्षेत्र के जमनबिगहा गांव में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम करने जा रहे एक युवक की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान पंडूई पंचायत के सरपंच के पुत्र गौरव कुमार 22 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गौरव अपने खेत की ओर जा रहा था तभी रास्ते में गिरे बिजली के तार से उसका संपर्क हो गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं पर गिर पड़ा। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे गिरा देख शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी।आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायल गौरव को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते...