धनबाद, जून 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरवाअड्डा के पंडुकी में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के लिए मिली जमीन से नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया। नगर निगम को सूचना मिली थी कि जिस जमीन का निगम ने अधिग्रहण किया है, उसमें बाउंड्रीवाल करके अतिक्रमण किया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम के कनीय अभियंता महेशचंद्र भगत, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम को यहां आईएसबीटी के लिए जमीन मिली थी लेकिन विवाद की वजह से यहां योजना लटक गई। नगर निगम ने रैयतों से यहां एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। जबकि सरकार की ओर से उसे 11 एकड़ जमीन मिली है। नगर निगम एक बार फिर से यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल खोलने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। जमीन का अतिक्रमण हटने पर यह योजना धर...