सासाराम, मई 21 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पंडुका पुल के कंपनी पर करीब तीस लाख मजदूरो का बकाया है। अब कंपनी को सरकार ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। चौदह करोड़ का जुर्माना लगाया है। ऐसे में मजदूरो की चिंता मजदूरी को लेकर बढ़ गयी है। मुखिया अरूण कुमार चौबे ने बताया कि कंपनी के दो कर्मी हैं जो बचे हुए गिट्टी छड़ आदि मटेरियल बेंचकर बकाया भुगतान करने मे लगे हैं। बता दें कि पुल निर्माण मे सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे। कंपनी के कार्यालय स्थल पर अभी दस पंद्रह गार्ड हैं जो मटेरियल की सुरक्षा कर रहे हैं। पुल निर्माण के लिए पुनः टेंडर निकलना है। दो दिन पहले बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के दो जेई ने निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...