विकासनगर, अगस्त 12 -- जौनसार बावर क्षेत्र के मैंद्रथ स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम अब पंडित सैराम के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए सरकार का आभार प्रकट किया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ चकराता का नाम पंडित सैराम के नाम पर रखने के संबंध में शासनादेश मंगलवार को अपर सचिव रंजन राजगुरु द्वारा जारी किया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखंड की संस्तुति के आधार पर यह निर्णय लिया गया। लंबे समय से स्थानीय लोग विद्यालय का नाम क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी और धार्मिक व्यक्तित्व पंडित सैराम के नाम पर रखने की मांग कर रहे थे। पंडित सैराम जौनसार बावर के हुग्णाभाट परिवार से थे। जिन्हें महासू देवता के चार पुरोहित परिवारों में गिना जाता है। जिन्हें मन्दिर स्थापना और...