बस्ती, जनवरी 11 -- कप्तानगंज। शिक्षा क्षेत्र कप्तानगंज स्थित मालवीय इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के संस्थापक पंडित सूर्यदत्त त्रिपाठी की पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राकेश मणि तिवारी, उनके पौत्र गौरव मणि तिवारी, पंकज तिवारी और नवनीत तिवारी सहित गणमान्य लोगों ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पंडित सूर्यदत्त एक दूरदर्शी शिक्षाविद् थे, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के संकल्प के साथ इस संस्थान की नींव रखी थी। आज यह विद्यालय क्षेत्र में ज्ञान का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उपस्थित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उनके बताए शिक्षण मूल्यों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी...