पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बीसलपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित गायत्री शक्तिपीठ पर साप्ताहिक गायत्री यज्ञ एवं जप ध्यान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसलपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित यज्ञ, गोष्ठी में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि आज शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरी दुनिया को बदलने का संकल्प लिया गया है। इस निमित्त शांतिकुंज से साधारण यज्ञ से लेकर अश्वमेध यज्ञ तक संपन्न कराए गए हैं। शांतिकुंज के प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने दुनिया को बदलने का संकल्प लिया है। मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण इस संकल्प को सार्थक करने के लिए आज गायत्री परिवार के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता संकल्प लेकर के कार्य कर रहे हैं। आज आवश्यकता है युग निर्माण अभियान से जुड़ने की युग निर्माण अभियान से इस ...