भागलपुर, सितम्बर 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सत्य सनातन वैदिक समाज द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन चैती दुर्गा स्थान प्रांगण मोहनपुर नरगा में वैदिक विद्वान पंडित श्रीपाद दामोदर सातवलेकर जी की 158वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता पंडित रामप्रकाश वैदिक ने की। जयंती समारोह का उद्घाटन पंडित श्रीपाद दामोदर सातवलेकर जी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था के प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीपाद दामोदर सातवलेकर जी महान वैदिक विद्वान थे। मुख्य अतिथि पंडित शंकर वैदिक ने कहा कि पंडित श्रीपाद दामोदर सातवलेकर जी का शुरुआती कॅरियर एक चित्रकार के रूप में रहा। 1968 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर पंडित रामप्रकाश वैदिक, शिवपूजन आर्य, पुरुषोत्तम वैदिक, महेंद्र आर्य जवाहरलाल मंडल, आशीष कुमार, द...