रांची, फरवरी 14 -- रांची। रांची के ध्रुपद गायक पंडित शैलेंद्र कुमार पाठक को वाराणसी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ध्रुपद मेला में आमंत्रित किया गया है। शैलेंद्र पाठक गया घराने से हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दे चुके हैं। वे डीएवी पुंदाग स्कूल में संगीत विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने ध्रुपद मेला आयोजन समिति के पंडित विश्वंभर नाथ मिश्रा को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...