संवाददाता, जुलाई 1 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पचेंडा रोड के पास पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय चलाने वाले सनव्वर ने मैनेजर को पीट दिया। आरोप है कि मैनेजर हिंदू है और बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज की टीम को उसी ने मुस्लिम के होटल चलाने का खुलासा किया था। सोमवार को यशवीर महाराज पीड़ित होटल मैनेजर को लेकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस पहुंचे और होटल संचालक पर कार्रवाई की मांग की। करीब तीन दिन पूर्व कांवड़ यात्रा को लेकर यशवीर महाराज ने वांलिटियरों के साथ हाईवे पर पहचान अभियान चलाया था। मंडी क्षेत्र में हाईवे पर स्थित पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय को मुस्लिम मालिक द्वारा संचालित किया जा रहा है। यशवीर महाराज ने होटल का नाम बदलने की चेतावनी होटल कर्मचारियों को दी थी। बताया गया है कि होटल पर धर्मेन्द्र कुमार मैनेजर है। उसने यशवीर महा...