मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय होटल पर मैनेजर के साथ मारपीट करने के मामले में होटल मालकिन व संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। होटल मैनेजर ने आरोपियों पर होटल में बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने 28 जून को कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित ढाबों व होटलों पर पहचान अभियान के लिए चैकिंग की थी। इसी दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय होटल पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। यहां उनके साथियों ने बार कोड को स्कैन किया था। जिनमें से एक बार कोड सनव्वर और दूसरा अनीता देवी के नाम से आया था। मामले को लेकर होटल के मैनेजर धर्मेन्द्र भारद्वाज से की बात की गयी तो उसने बताया ...