रुडकी, मार्च 6 -- आर्य समाज रामनगर की ओर से गुरुवार को पंडित लेखराम शर्मा की पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन किया गया। साथ ही पंडित लेखराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने बताया कि देश की आजादी के लिए स्वामी श्रद्धानंद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर पंडित लेख राम ने कई आंदोलन में हिस्सा लिया। बताया कि पंडित लेखराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने स्वामी दयानंद का जीवन चरित्र लिखने के लिए भारत के कोने-कोने में भ्रमण किया। इसके चलते उनका नाम आर्य मुसाफिर भी पड़ गया था। उन्होंने शुद्धि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...