रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन की ओर से रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा व आदित्य साहू को पंडित राजकुमार शुक्ल के जीवन से संबंधित पुस्तक भेंट की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय राय ने यह पुस्तक भेंट की। साथ ही संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अतिथियों को अवगत कराया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपारण आंदोलन और महात्मा गांधी को पहली बार बिहार में लाने वाले प्रथम व्यक्ति पंडित राजकुमार शुक्ल ही थे। उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमूल्य है और उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे सच्चे हकदार हैं। डॉ प्रदीप वर्मा ने भी पंडित शुक्ल के जीवन और कार्यों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और संघर्ष से नई पीढ़ी को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। आदित्य ...