बहराइच, नवम्बर 12 -- नवाबगंज, संवाददाता। नवाबगंज मंगलवार रात को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक पंडित रविशंकर ने नारद मुनि की जन्म कथा कथा सुनाई। नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड पर स्थित ननकऊ जायसवाल के आवास पर कथा हो रही है। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में भक्ति हो घर घर में भक्ति हो जब सत्संग में बैठो तो जोर से तालियां बजाओ। उन्होंने भजन गाते हुए कहा गोविंद मेरो गोपाल मेरो है। बेचेलाल जायसवाल, ननकऊ जायसवाल,रामेश्वर जायसवाल, प्रमोद गुप्ता सौरभ , दीपक , केसरी बढ़िया, संतोष गुप्ता,गीता देवी, मंजू देवी, रंजीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,देवी आदि तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...