भागलपुर, दिसम्बर 26 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सत्य सनातन वैदिक समाज और साहित्य सफर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सामुदायिक भवन चैती दुर्गा स्थान मोहनपुर नरगा में देश के दो महान प्रखर चिंतक पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं एवं अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती एक साथ मनाई गई। अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जगतराम साह कर्णपुरी ने की। जयंती समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर पंडित रामप्रसाद वैदिक ने किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों और सदस्यों ने मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया। पंडित रामप्रसाद वैदिक ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दो रत्न थे। जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र दास ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी और अट...